-->

गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस

V singh
By -
0

 अगर आप गाँव मे रहते हो ओर रोजगार की तलाश कर रहे हो लेकिन आपको  रोजगार नहीं मिल रहा तो आप अपना ही कुछ छोटा मोटा काम - धंधा शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो तथा धिरे - धीरे अपने बिजनेस को बड़ा भी कर सकते हो, गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस जो हम आपको बताने जा रहे है, इनको आप कम से कम लागत मे शुरू कर सकते है, ओर लागत से कई गुना मुनाफा कमा सकते है|

बेरोजगार नौजवानो की सख्या हमारे देश मे बढ़ती जा रही है, बेरोजगारों को काम मिलना मुश्किल हो गया है, ओर कही शहरो मे काम मिलता भी है, तो सेलरी कम मिलती है, जिसमे महीने का रहना खाना मिला कर हाथ मे कुछ रूपये भी नहीं बचते,

इस पोस्ट मे हम  गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस के बारे मे बतायेगे ओर गाँव मे रहने वाले काम की तलाश कर रहे बेरोजगार  भाइयो से कहना चाहिगे की आप नौकरी की तलाश मे अपना कीमती वक्त मत गवाओ बल्कि सही वक्त रहते अपना ही बिज़नेस स्टार्ट करो आप गाँव मे रहकर बहुत से बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो ओर महीने के अच्छे खासे पैसे बना सकते हो जो आपकी नौकरी से कई ज्यादा होगे ओर सबसे अच्छी बात यह होंगी की ये बिजनेस आपका होगा यानी की आप अपने मालिक खुद होगे यानी की बिजनेस से होने वाला सारा का सारा मुनाफा आपका होगा|

गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस
गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस 

गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस 

इस पोस्ट मे हम आपको गाँव मे किये जाने वाले ऐसे बिजनेस के बारे मे बतायेगे जो गाँव मे सबसे अधिक किये जाते है, ओर इन बिजनेस मे मुनाफा भी लागत से कई गुना ज्यादा होता है, बस बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको बिजनेस से सम्बंधित सारी जानकारी अच्छे से पता होनी चाहिए तभी आप बिजनेस को सही से कर पायेगे क्योंकि आधी अधूरी जानकारी मे किया जाने वाला बिजनेस के चलने के चांस बहुत कम होते है, तो चलिए जल्दी आपको गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस के बारे मे बताते है |

1- मुर्गी पालन 

गाँव मे किये जाने वाले बिजनेस मे मुर्गी पालन का बिजनेस काफी अच्छा माना जाता है, आप चाहो तो मुर्गी पालन कर सकते हो आपको इसके लिए सबसे पहले मुर्गी पालन सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी होंगी ताकि बिजनेस स्टार्ट करने के बाद आपको कोई मुसीबत का सामना न करना पढ़े आप चाहो तो स्टार्ट मे छोटी मात्रा मे मुर्गी पालन का बिजनेस कर सकते हो तथा फिर धीरे - धीरे बिजनेस को बढ़ा सकते हो मुर्गी के अंडो ओर मांस की दुनिया मे बहुत माँग है, आप समय रहते  गाँव मे रह कर  मुर्गी पालन का बिजनेस स्टार्ट कर हजारों, लाखो मे मुनाफा यानी पैसा कमा सकते हो  |

2- मछली पालन

दोस्तों गाँव मे रह कर आप नदी या तालाबों मे मछली पालन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो आप अपनी लागत के हिसाब से मछली पालन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो, इसके लिए आपको सबसे पहले मछली पालन सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी होंगी जैसे की मछली के लिए तालाब कैसे बनाये, मछली का बीज कहाँ से लाये,मछलियों की कौन सी नस्ल को पाले, मछलीयों को क्या खिलाएं ओर मछलियों को बीमारी से कैसे बचाये, मछलीयों की बाजारों मे बहुत अच्छी डिमांड रहती है,  जिससे इस बिजनेस पर लागत के हिसाब से कई गुना मुनाफा  कमाया जा सकता है|

 3- बकरी पालन ( Goat Farming ) - 

बकरी पालन गाँव मे किये जाने वाले सबसे अच्छे बिजनेसो मे से एक आता है, बकरी पालन करने से पहले आपको बकरी पालन सम्बंधित विस्तृत जानकारी एकत्र करनी होंगी जैसे कीस नस्ल की बकरी पाले, बकरी को पालने के लिए  बाड़ा कैसे बनाये, बकरियों को क्या खिलाएंगे, बकरियों को  बीमारियों से जैसे बचाये, आदि बकरी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर आप गाँव मे करते हो तो आप कम लागत मे अधिक मुनाफा कमा सकते हो बस आपको अच्छी नस्ल की बकरियों को पालना होगा, और आपके द्वारा पाली गयी बकरियाँ  आसानी से बिक भी जायेगी है|

4- किराने की दुकान -

आज भी बहुत से गाँवो मे दुकान नहीं होती जिसके कारण गाँव वालो को रोजमर्रा  का सामान लेने के लिए दूर बाजार मे जाना पड़ता है, जिसमे उनका समय ओर काम का हर्जा होता है, इसलिए अगर गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस की बात करें तो किराने की दुकान डालने का बिजनेस भी बहुत चलता है, गाँव मे अच्छी खासी  किराने की दुकान डालने के लिए आपके पास एक कमरा होना चाहिए ओर उसमे  अच्छा खासा किराने का सामान भरने के लिए आपके पास  कम से कम एक लाख रूपये होने चाहिए जिसके लिए  आप बैंक से लोन भी ले सकते है |

5- डेयरी फार्मिंग -

अगर आप गाँव मे रहकर बिजनेस करने के बारे मे सोच रहे हो ओर एक शानदार बिजनेस की तलाश कर रहे हो तो डेयरी फार्मिग भी एक अच्छे  बिजनेस मे आता है, डेयरी फार्मिग मे दूध ओर उससे बने प्रोडक्ट का उत्पादन किया जाता है, तथा उसको  बेचा जाता है,दूध के लिए आप गाय, भैंस पाल सकते हो डेयरी फार्मिग करने से पहले आपको डेयरी फार्मिग से सम्बंधित विस्तृत जानकारी हासिल करनी होंगी जैसे डेयरी फार्मिंग कैसे करें, इसको शुरू करने मे आने वाला खर्चा, गाय, भैंस की अच्छी नस्लों की जानकारी आदि|

गाँव मे रह कर बिजनेस कैसे शुरू करें

जब गाँव मे बिजनेस करने की बात आती है, तो बहुत से पढ़े लिखें  बेरोजगार नौजवान को  गाँव मे बिजनेस करने मे शर्म आती है, वो सोचते है, अगर हम गाँव मे रह कर मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, आदि  जैसे बिजनेस करेंगे तो लोग क्या कहेगे,जिसके कारण उनको शहरो मे जा कर छोटी - मोटी नौकरी करना सही लागत है, लेकिन उनको हम ये कहना चाहेगे की अपना बिजनेस अपना बिजनेस होता है,  तो फिर उसको करने मे शर्माना क्यों बस आप अपना बिजनेस स्टार्ट करें जैसे जैसे आपका बिजनेस चल बैठेगा वो ही लोग जो आपका मजाक उड़ाते थे वो ही आपके काम को सलाम करेंगे ओर दुसरो को कहेगे करना है, तो उसके जैसा बिजनेस करो |

आखरी शब्द

तो ये थे गाँव मे किये जाने वाले पाँच शानदार बिजनेस जिनको आप  कर सकते हो बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बस इनमें से एक बिजनेस को चुनाना है, ओर फिर  उस बिजनेस सम्बंधित  सम्पूर्ण जानकारी हासिल करनी है, तब जाकर आपको बिजनेस स्टार्ट करना है, आप शुरू - शुरू मे बिजनेस को छोटे स्तर पर कर सकते है, ओर फिर धीरे - धीरे समय के साथ बिजनेस को बढ़ा कर सकते हो |





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)