मोटिवेशनल हिन्दी कविताएँ ( Motivational Poem in Hindi ) - दोस्तों हर इंसान की जिंदगी मुसीबतों होती है, कोई ऐसा इंसान नहीं जिसकी जिंदगी मे मुसीबते नहीं आयी हो, मुसीबते तो जिंदगी भर आती रहती है, मुसीबतो से लड़ने के लिए हमारे अंदर अगर हौसला हो तो मुसीबतों से लड़ना आसान हो जाता है, आज हम इस ब्लॉग पोस्ट मे मोटिवेशनल हिन्दी कविताएँ लेकर आये है, जो आपके जिंदगी मे आ रही मुसीबतों को हराने मे आपकी मदद करेंगी या हराने के लिए हौसला देगी इन कविताओं मे से कुछ कविताओं को प्रसिद्ध कवियों द्वारा लिखा गया है, ये कविताएँ आपके अंदर से निराशा के शैतान को बाहर निकाल देगी ओर आपको हर मुसीबत से लड़ने की ताकत देगी |
मोटिवेशनल हिन्दी कविताएँ ( Motivational Hindi Poem )
मोटिवेशनल हिन्दी कविताएँ
1- Motivated Poem- अग्निपथ ( Agneepath )
वृक्ष हों भले खड़े,
हों बड़े, हों घने,
एक पत्र छाँह भी,
मांग मत! मांग मत! मांग मत!
अग्निपथ!अग्निपथ!अग्निपथ!
तू न थकेगा कभी,
तू न थमेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ|
यह महान दृश्य है,
देख रहा मनुष्य है,
अश्रु, स्वेद, रक्त से
लथ-पथ, लथ-पथ, लथ-पथ,
अग्निपथ! अग्निपथ!अग्निपथ!
- हरिवंशराय बच्चन
2- Motivational Hindi Poem- तुम चलो तो सही ( Tum Chalo To Sahi )
राह में मुश्किल होगी हजार,
तुम दो कदम बड़ा हो तो सही,
हो जाएगा हर सपना साकार,
तुम चलो तो सही तुम चलो तो सही|
मुश्किल है पर इतना भी नहीं,
कि तू कर ना सके,
दूर है मंजिल लेकिन इतना भी नहीं,
कि तू पा न सके,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही|
एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,
तुम्हारा भी सत्कार होगा,
तुम कुछ लिखो तो सही,
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही|
सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,
तुम एक राह चुनो तो सही,
तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही|
कुछ न मिला तो कुछ सिख जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे|
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही |
- नरेंद्र वर्मा
3- Motivated Poem in Hindi- गिरना भी अच्छा है( Giran Bhi Acha Hai )
गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते है जब हाथ उठाने को,
अपनों का पता चलता है,
जिन्हे गुस्सा आता है,
वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठो को अक्सर,
मुस्कुराते हुवे देखा है,
सीख रहा हुँ मै भी,
मनुष्यों को पढ़ने का हुनर,
सुना है चेहरे पे,
किताबों से ज्यादा लिखा होता है|
- अमिताभ बच्चन
4- Motivational hindi kavita - लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती|
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
- हरिवंशराय बच्चन
5- प्रेरणादायक हिन्दी कविता - कोशिश कर हल निकलेगा
कोशिश कर,हल निकलेगा,
आज नहीं तो, कल निकलेगा |
अर्जुन के तीर सा सध,
मरुस्थल से भी जल निकलेगा |
मेहनत कर पौधों को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा |
ताकत जूटा हिम्मत को आग दे,
फ़ौलाद का भी, बल निकलेगा |
जिन्दा रख दिल मे उम्मीदों को,
गरल के समंदर से भी, गंगाजल निकलेगा |
कोशिश जारी रख, कुछ कर गुजरने की,
जो आज है थमा - थमा सा चल निकलेगा |
कोशिश कर,हल निकलेगा,
आज नहीं तो, कल निकलेगा |
- आनंद परम
6- मोटिवेशनल हिन्दी कविता -तुम मन की आवाज बनो
तुम मन की आवाज बनो,
जिन्दा हो, न शमशान बनो,
पीछे नहीं आगे देखो,
नई शुरुवात करो |
मंजिल नहीं,कर्म बदलो,
कुछ समझ नहीं आए,
तो गुरु का ध्यान करो,
तुम मन की आवाज सुनो
लहरों की तरह किनारो से टकराकर,
मत लौट जाना फिर से सांगर,
साहस मे दम भरो फिर से,
तुम मन की आवाज सुनो |
सपनो को देखकर आँखे बंद मत करो,
कुछ काम करो,
सपनो को साकार करो,
तुम मन की आवाज सुनो|
इम्तिहान होगा हर मोड पर,
हार कर मत बैठ जाना किसी मोड पर,
तक़दीर बदल जायेगी अगले मोड पर,
तुम अपने मन की आवाज सुनो |
- नरेंद्र वर्मा
7- Motivational Poem in Hindi - जीवन का मकसद
जन्म लिया है इस पृथ्वी मे तो,
मेरे जीवन का कोई मकसद होगा,
खोना ही खोना नहीं होगा सब,
बल्कि कुछ तो मैंने पाना होगा|
मुसीबते आयेगी राह मे बेशक,
मुझे उन मुसीबतों से लड़ना होगा,
हरा के अनेक मुसीबतों को,
राह मे आगे बढ़ना होगा |
हौसले बुलंद रखने होगे,
मेहनत करते रहना होगा,
तभी एक दिन मै वहा तक पहुँचूगा,
जहाँ पहुंचने के सपने मैं देखता था,
जो पाना मेरे जीवन का मकसद था |
- V singh
8- Motivated Poem - कल जहाँ था खड़ा
कल जहाँ था मै खड़ा,
आज भी वही खड़ा हुँ,
कल भी बेरोजगार था,
आज भी बेरोजगार कहलाता हुँ|
बेरोजगारी को हटाने की,
दिन - रात कोशिश करता हुँ,
रोजगार मिल ही जायेगा एक दिन,
इसी उम्मीद पर रहता हुँ|
- V singh
9- Motivational Kavita - जीतूँगा मे एक दिन जरूर
जीतूँगा मै एक दिन,
मैंने मन मे ठान लिया है,
हर मुसीबतों से लड़ने का,
जज्बा अंदर पाल लिया है|
सुख - दुःख का खेल,
अब मैंने समझ लिया है,
समस्याओ से निपटना,
मैंने सिख लिया है|
सफलता के शिखर पर,
पहुँचूगा एक दिन जरूर,
क्योंकि वक्त को बदलने का,
हुनर मैंने जान लिया है|
- V singh
10- Motivational Poem in Hindi- शेर बनो इस दुनिया पर
शेर बनो इस दुनिया पर,
हक के लिए लड़ना सीखो,
गलत को गलत कहो मुँह पर,
डर - डर कर रहना मत सीखो|
सच - सच ही होता है,
जो छुपाने से नहीं छुपता,
एक न एक दिन तो वो,
बाहर आके ही रहता|
- V singh
Read more poetry
दोस्तों आशा है आपको हमारी ये पोस्ट मोटिवेशनल हिन्दी कविताएँ (Motivational Poem in Hindi ) पसंद आयी होंगी ओर ऊपर दी महान कवियों की कविताओं को पढ़ कर आपके अंदर एक नयी ऊर्जा का जन्म हुवा होगा आपका हमारे ब्लॉग hindipejankari पर आने के लिए सह दिल से धन्यवाद आप ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहे ओर हम आपके लिए अच्छी अच्छी ब्लॉग पोस्ट लाते रहेंगे 'धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.