-->

Truelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाते है

V singh
By -
0
 आज के समय मे जनसंख्या बढ़ने के साथ- साथ बरोजगारी भी बढ़ती जा रही है, ओर जो बेरोजगार लोग घर से दूर कही शहरो  पर छोटी मोटी नौकरी भी कर रहे थे तो उनकी भी नौकरी कोरोना वाइरस के चलते चली गई जिसके कारण बेरोजगार लोगो का बुरा हाल है|
अगर आप भी बेरोजगार है ओर आप पैसे कमाना चाहते हो तो आपको बता दु की पैसे कमाने का एकमात्र तरीका नौकरी ही नहीं अगर आप पढ़े लिखें है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो, आज के समय मे  बहुत से लोग इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा रहे है, तो आप क्यों नहीं कमा सकते, बस आपको ऑनलाइन पैसे कमाने की सही जानकारी होनी चाहिए, इंटरनेट से आप अनेको तरीको  से पैसे कमा सकते है|
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको बतायेगे की Truelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाते है तो चलिए शुरू करते है,
ट्रूलांसर पर काम सिर्फ बेरोजगार लोग ही नहीं बल्कि नौकरी वाले लोग भी कर सकते है, आप अपनी नौकरी के साथ - साथ पार्ट टाइम के तौर पर इस पर काम कर सकते है ओर इससे पैसे कमा सकते है |

Truelancer क्या है?

Truelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाते है
Truelancer क्या है 


ट्रूलांसर एक इंडियन Freelancing site है,  यहाँ पर  लाखो Freelancer अपने हुनर के आधार पर काम करते है ओर यहाँ से महीने के अच्छे खासे पैसे कमाते है, आप भी एक Freelancer बन इस वेबसाइट पर काम कर सकते हो ओर अपनी skill के आधार पर यहाँ से काम प्राप्त कर सकते हो ओर अच्छी online earning कर सकते हो,

बाकी Freelancing site की तुलना मे Truelancer मे काम मिलना भी  Beginner के लिए आसान है,बस आपके पास कौन न कोई skill होनी चाहिए जिससे की आपको काम मिल सके मानो किसी इंसान के पास बहुत काम है, ओर वह उस काम को जल्दी कराना चाहता है, तो वो अपना काम कराने के लिए एक  अपने ही जैसे इंसान को Truelancer मे ढूढ़ेगा जो उस काम मे एक्सपर्ट हो ओर उसको अच्छे से काम करके दे वो उसको काम के बदले अच्छे पैसे भी देगा |
पहले पहले अपने Truelancer मे अपने काम के प्राइज को कम रखना है, इससे आपको काम मिलने मे आसानी होंगी ओर फिर जैसे जैसे आप कुछ बहुत प्रोजेक्ट कम्प्लीट कर लेते है तो आप अपनी प्रोफाइल पर अच्छी खासी Rating ओर Feedbacks प्राप्त कर लेते हो तो आप अपनी काम करने की प्राइज बढ़ा दीजिये,
आप Truelancer मे एक बार सेट हो जाते हो तो आप महीने का Truelancer से हजारों से लेकर लाखो पैसे  कमा सकते हो,
आपने ये जान लिया होगा की Truelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाते है|

Truelancer मे कौन कौन से काम मिलते है

ट्रूलांसर मे आपको अनेको काम मिल जायेगे जैसे - ग्राफिक्स डिजाइनिंग, डिजिटल मार्कटिंग आदि हमने निचे काम की कुछ केटेगरी  की लिस्ट दी है जिनके अंदर अनेको काम होते है,
Graphics & Design
Digital Marketing
Writing &Translation
Video & Animation
Music & Audio
Programming & Tech
Data
Business
Lifestyle 

Truelancer मे काम करने के लिए जरुरी चिजे

ट्रूलांसर मे काम करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजों का होना जरुरी है,
  1. कम्प्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल
  2. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  3. ऊपर दी गये किसी काम मे एक्सपर्ट होना
  4. ओर Truelancer से सम्बंधित सही जानकारी 

Truelancer मे अकाउंट कैसे बनाते है

ट्रूलांसर पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले उस पर अकाउंट बनाना पढ़ेगा तब जाकर आप उस पर काम कर पैसे कमा सकते है, तो चलिए जानते है Truelancer मे अकाउंट कैसे बनाये,
  • सबसे पहले आपको Truelancer की वेबसाइट www.truelancer.com पर जाना है|
  • अब Truelancer का पेज खुलेगा जहाँ आपको Login/signup पर क्लिक करना है |
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कुछ  जरुरी इनफार्मेशन  जैसे - नाम, ईमेल, पासवर्ड डालकर i am not a robort पर क्लिक कर signup पर क्लिक करना है |
  • अब नये पेज मे आपको अपना वह ईमेल वेरीफाई करना होगा जो आपने signup करते time दिया था 
  • ईमेल verify के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे 1- I want to a freelancer, 2- I am looking for online work
  • अगर आपने  truelancer मे पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाया है या फिर आप freelancing करना चाहते हो I am looking  for online work के ऑप्शन पर क्लिक करें ओर काम शुरू करें 
ये भी जाने -



आशा करते है आपको ये जानकारी Truelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाते है अच्छी लगी होंगी ओर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ न कुछ सिखने को मिला होगा अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर पूछ सकते है 'धन्यवाद '🙏 आपका दिन शुभ हो 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)