Mobile Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम जानेंगे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में दोस्तों आज मोबाइल किसके पास नहीं हर किसी के पास आज मोबाइल मौजूद है. चाहे वो कोई नौकरी वाला इंसान हो या बेरोजगार हर कोई मोबाइल चलाना जानता है. कोई मोबाइल केवल फोन करने वीडियो देखने, फोटो खींचने के लिए यूज करते है, तो कोई गेम खेलने के लिए लेकिन बहुत ही कम लोग होते है जो मोबाइल का यूज इन सब के अलावा भी पैसे कमाने के लिए करते है।
आज के समय में अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल फोन हैं. तो आप उसका यूज कर ऑनलाइन बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों आपकों बता दे की बहुत सारे लोग आज मोबाइल से घर बैठे महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं. तो ऐसे में अगर आपको भी मोबाइल में टाइम पास न कर उससे पैसे कमाने हैं. तो हम इस ब्लॉग लेख में कुछ Online Genuine पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे आप जरूर उनको ट्राई करें और पैसे कमाना शुरू करें।
Read- Upstox Se Paise Kamaye
earn money mobile |
मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं 2024 ( Best Tarike)
- स्मॉर्ट मोबाइल फोन
- अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार में जानकारी
- समय और धैर्य
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हो तो आप सही सोच रहे हो आज का युग इंटरनेट का युग है, जहा आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन हजारों से लेकर लाखो रूपये कमा सकते है. लेकिन आपके पास सही जानकारी ओर पैसे कमाने का जूनून होना चाहिए ओर साथ ही साथ धैर्य रखना भी जरुरी है, क्योंकि मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं की आज काम शुरू किया ओर कल पैसे आने शुरू हो जाएं इसमें भी मेहनत लगती है. दिमाग लगता है, ओर साथ - साथ समय भी लगता है जो सबसे कीमती है.
तो अगर आप Mobile Se Paise Kaise Kamaye लेख पढ़ रहे हो तो आपसे हम कहना चाहेंगे की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत होते है. पर उनके बारे में सही जानकारी हर किसी को नही होती तभी तो कुछ ही लोग होते हैं, जो ऑनलाइन पैसे कमा पाते है. ज्यादातर लोग बस सोचते रह जाते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1- YouTube Channel शुरू कर मोबाइल से पैसे कमाए
दोस्तों Youtube चैनल खोल पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छा कैमरा, लैपटॉप होना जरुरी नहीं अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है,ओर उस पर इंटरनेट कनेक्शन है. तो आप अपने अंदर के हुनर को यूट्यूब के माध्यम से लोगो तक पहुचा सकते हो ओर अगर आपका कांटेक्ट लोगो को पसंद आया तो आप Youtube Channel से न सिर्फ पैसा बल्कि नाम भी कमा सकते हो यूट्यूब इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, यहां से आप महीने के हजारों से लेकर लाखो करोड़ों तक पैसे कमा सकते है, बस आपके अंदर youtube पर काम करने के प्रति झिझक नहीं होनी चाहिए की कोई क्या कहेगा आप बस वीडियो बनाते जाए मेहनत करते जाए ओर अगर आप यूट्यूब से कुछ बहुत कमाने लग जाओ तो फिर आप अच्छा कैमरा, लेपटॉप ले सकते हो, मै आपसे ये कहना चाहूंगा की समय रहते Youtube channel खोल लीजिए क्योंकी दिन प्रतिदिन इसमें भी competition बढते जा रहा है।
आज बहुत सारे लोग YouTube में तरह - तरह के विषय में वीडियो बना रहें हैं और नाम कमाने के साथ बहुत सारा पैसा भी कमा रहें हैं. तो अगर आपकों वीडियो बनाने का शौख हैं तो आप जरूर यूटयूब चैनल स्टार्ट करें ।
2- Blogging कर मोबाइल से पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के Blogging कर पैसे कमाने का तरीका भी बेस्ट तरीकों में से एक हैं. ब्लॉगिग आप मोबाइल से भी कर सकते हों और अच्छा पैसा कमा सकते हों. Blogging करने के लिए आपको एक ब्लॉग यानी वेबसाइट बनानी होती हैं. जिसे आप Blogger या Wordpress पर बना सकतें हों अगर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हों तो Blogger.com बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकतें हों और अपनी नॉलेज को ऑनलाइन लिख कर लोगों तक पहुंचा सकतें हो।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो ऑनलाइन पैसे तो कमाना चाहते हैं पर अपनी सकल , लोगों को नही दिखना चाहते ऐसे में ब्लॉगिंग उनके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक Best Option हैं।
3- Instagram पर Video डाल मोबाइल से पैसे कमाए
आप Instagram पर विडियो डाल कर भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हो बस आपको अच्छी अच्छी विडियो बनानी है, ओर इंस्टाग्राम पर डालनी है, अगर आपकी विडियो लोगो को पसंद आई तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी ही फेमस हो जायेगा ओर आपके हजारों लाखो फॉलोवर हो जायेगे फिर आप Instagram पर बहुत से तरीको से महीने के हजारों से लेकर लाखो पैसे कमा सकते हो।
4- facebook Page बना मोबाइल से पैसे कमाए
आप मोबाइल में फेसबुक जरूर चलाते होगे, फेसबुक पर विडियो देखते होगे, दूसरो की फोटो,विडियो पर लाइक, कमेंट करते होगे लेकिन आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हो इसके लिए आपको एक अच्छा टॉपिक चुन Facebook Page बनाना होगा ओर उस पर निरन्तर पोस्ट डालने है, जैसे - जैसे आपका फेसबुक पेज पॉपुलर होगा आपके फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके खुल जायेगे तथा आप फेसबुक page से महीने के हजारों से लेकर लाखो रूपये कमा सकोगे।
5- Telegram चैनल बना मोबाइल से पैसे कमाए
आप अपने मोबाइल पर टेलीग्राम में अकाउंट बनाने के बाद अपना एक चैनल बना सकते है, जिस पर आप अच्छी अच्छी पोस्ट डाल कर अपने सब्सक्राइबर बड़ा सकते हो तथा अनेक तरीको से महीने के हजारों से लाखो रूपये कमा सकते हो।
6- ऑनलाइन अर्निग ऐप के जरीए मोबाइल से पैसे कमाएं
आज बहुत सारे ऐप इंटरनेट पर मौजूद है, जिनको आप अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर उन पर Game खेल Video देख Task पुरे कर रिचार्ज कर अपने दिमाग का यूज कर अच्छे पैसे कमा सकते हो कुछ ऐप की लिस्ट नीचे दी है,
7- ऑनलाइन Fantasy Cricket game खेल मोबाइल से पैसे कमाए
आप ऑनलाइन Fantasy cricket game खेल कर भी मोबाइल से पैसे कमा सकते है, या यू कहे की जीत सकते है, आज बहुत सारी fantasy App गूगल पर मौजूद है, जिनको आप अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर अपनी स्पोर्ट्स की नॉलेज को यूज कर टीम बना सकते हो और अच्छा खासा कैश प्राइज जीत सकते हो, पर आपसे कहना चाहूंगा की इन ऐप पर ध्यान से खेले आपको इनकी लत भी लग सकती है, टॉप fantasy ऐप की लिस्ट निचे है।
8- Captcha Typing कर मोबाइल से पैसे कमाए
Google में बहुत सी ऐसी Captcha Typing वेबसाइट है, जिनमे आप अपने mobile से काम कर थोडे बहुत पैसे कमा सकते हो आपको बस कैप्चा टाइप करना है, जिसके आपको पैसे दिए जायेगे आपको यहा 1000 कैप्चा टापिंग के लगभग 0.50 डॉलर से 1.25 डॉलर तक मिल सकते है, कुछ Captcha Typing website की लिस्ट निचे दी है,
9- एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए मोबाइल से पैसे कमाए
10- शेयर मार्केट के जरीए मोबाइल से पैसे कमाए
11- Content Writing के जरीए मोबाइल से पैसे कमाए
12- Freelancing का काम कर मोबाइल से पैसे कमाए
> Facebook से पैसे कमाने के तरीके
> Youtube Shorts बना कर पैसे कैसे कमाए
> Google Adsense से पैसे कैसे कमाए
> Short Video बनाकर पैसे कैसे कमाए
Please do not enter any spam link in the comment box.