-->

भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह

V singh
By -
0

दोस्तों आज कल घूमने का शोक किसको नहीं होता हर किसी को होता है, हमको भी है आपको भी होगा आप भी छुटियो मे अपने परिवार दोस्तों के साथ घूमने जाते होगे, ओर आप अभी भी घूमने की सोच रहे है तभी तो आप इस ब्लॉग पोस्ट पर आये है तो दोस्तों आप सही जगह आये है इस ब्लॉग पोस्ट पर हम आपको भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह के बारे मे बतायेगे ओर वो किस राज्य मे है ओर उनकी क्या खासियत है ये भी बतायेगे तो आप ध्यान से इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़िए ओर फिर छुट्टियों मे वहा जाने का पलेन बनाइये तो चलिए जानते है भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह या ( Top 5 Beautiful Tourist Places in India  कौन सी है।

भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह

भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह
भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह

1- हिमाचल प्रदेश 

भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह मे हिमाचल प्रदेश का नाम पहले स्थान पर आता है, हिमाचल प्रदेश मे आपको बहुत सारी अच्छी अच्छी  जगह मिल जायेगीं जैसे - कुल्लू, मनाली, शिमला, चम्बा, धर्मशाला,स्पीति घाटी, कसौली,किन्नौर,बिलिंग घाटी, कुफ़री, पालमपुर, सोलंग वेली आदि दोस्तों पूरा का पूरा हिमाचल प्रदेश खूबसूरत जगहों से भरा पड़ा है जिन जगहों मे अगर आप घूमने जाते हो तो आपको बहुत मजा आने वाला है,

2- ऋषिकेश 

 भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह मे ऋषिकेश का नाम दूसरे स्थान पर आता है, ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले मे स्थिति है जहाँ बहुत सारी घूमने की अच्छी अच्छी जगह है अगर आप ऐसी जगह ढूढ़ रहे हो जो भक्ति भावना से जुडी है तो आप यहाँ जा सकते हो यहाँ की सुन्दर जगह निम्न है, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम, वसिष्ठ गुफा, नीलकंठ महादेव, बगी जमपिंग आदि ऋषिकेश मे आपको  मंदिर, आश्रम, घाट ओर सुन्दर सदाबहार जगल मिल जायेगे हिमालय की तलहटी मे बसा ऋषिकेश को दुनिया की योग राजधानी कहाँ जाता है, तो आप एक बार यहाँ घूमने जाओगे तो बार बार जाने का मन करेगा,

3- लेह लद्दाख 

लेह लद्दाख भारत के का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो भारत मे घूमने की टॉप 10 जगहों मे से एक आता है, लेह यहाँ के लोगो उनकी संस्कृति, मठो, बाजारों, सुन्दर पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, यहाँ आप  घूमने जाने की सोच रहे हो तो सही सोच रहे हो यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैग्नेटिक हिल,  लेह पैलेश, चादर ट्रैक, पैगोग झील, फुगताल मठ, गुरुद्वारा पथर साहिब आदि है, जहाँ एक बार अगर आप जाओगे तो वहा वहा के सुन्दरता के आप दीवाने हो जाओगे |

4- दार्जिलिंग

भारत मे घूमने की पाँच अच्छी जगहों मे दार्जिलिंग का नाम न आये ऐसा हो नहीं सकता दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर मे पूर्वी हिमालय के निचले हिस्से मे बसा एक खूबसूरत शानदार हिल स्टेशन है, जो यहाँ घूमने आये पर्यटको को बहुत भाता है,आपने भी बहुत बहुत से फिल्मो मे यहाँ के सुन्दर सुन्दर नज़ारे देखे होगे, अगर आप यहाँ घूमने जाने की सोच रहे हो तो आपको बता दु की आपको बहुत मजा आने वाला है, यहाँ आपको बहुत सी सुन्दर सुन्दर जगह मिल जायेगी जैसे - टाइगर हिल, रोपवे, बतासिया लोप, रॉक गार्डन, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान, आदि अगर आपको घूमने का सौख है तो आपके लिए दार्जिलिंग बेस्ट साबित होगा |

5- नैनीताल 

नैनीताल उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि पुरे भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थलों मे से एक है, यह उत्तराखंड राज्य मे स्थित है, नैनीताल समुद्र तल से 1938 km  की ऊचाई मे स्थित है, नैनीताल के मुख्य पर्यटन स्थल नैना देवी मंदिर, द माल रोड, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप, नैना पिक, नैनीताल झील आदि आपको नैनीताल घूमने मे बहुत मजा आयेगा अगर आप यहाँ घूमने की सोच रहे हो तो |

अन्य जानकारीयाँ -


तो दोस्तों ये थी हमारे हिसाब से भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह जहाँ  आपको बर्फ से ढ़के पहाड़, घने जगल, सुन्दर झीले, सुन्दर पार्क ओर पशु पक्षि, नदियाँ सुन्दर घटिया, फूलो से भरे बागान आदि बहुत कुछ देखने ओर घूमने को मिलेगा आपको अगर हमारे द्वारा लिखी गयी  ब्लॉग पोस्ट भारत मे घूमने की पाँच सबसे अच्छी जगह पसंद आयी तो इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 'धन्यवाद '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)