ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( Ghar Baithe Online Paise Kamaye )
अगर आप सोच रहे हो की ऑनलाइन घर बैठे पैसा कामना इतना आसान है की आप आज काम करना शुरू करो ओर कल आपका पैसा आना स्टार्ट हो जायेगा तो आप गलत सोच रहे हो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए भी मेहनत के साथ साथ पेशेंस (Patience) बनाएं रखना भी जरुरी है,शुरू- शुरू मे कुछ दिन ऑनलाइन काम करने के बाद कभी कभी आपको लगेगा की मे ये क्या कर रहा हूं क्या इसमें मे सक्सेस हो पाऊंगा या नहीं यहाँ तक की आपको छोड़ने का मन भी करेगा लेकिन अगर आप एक बार ऑनलाइन पैसा कामना सिख गए तो आपकी लाइफ बन जाएगी ओर आपको अपने चुने गए काम पे गर्व होगा |
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें
ऑनलाइन घर बैठे अगर आप पैसा कामना चाहते हो तो ये चीजे आपके पास होना जरुरी है, इनके बगैर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे मे सोच भी नहीं सकते,
1- स्मार्ट फोन या लेपटॉप या कंप्यूटर
2- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
अगर आपके पास ये चीज है. तो आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए तैयार है, बस आप हमारे द्वारा निचे बताएं गए एक काम को चुनिए,ओर उसके बारे मे जानिए समझिए ओर धैर्य के साथ काम पर लग जाइए,आपको सफलता जरूर मिलेगी|
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
1- यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए
यूट्यूब से पैसा कामना इतना आसान नहीं रोज नजाने कितने लोग यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए चैनल बनाते है ओर कुछ दिन मेहनत कर हार मान जाते है ओर यूट्यूब छोड़ देते है, मे आपसे ये कहना चाहूंगा की अगर आपमें कोई ऐसे हुनर है जिसे आप वीडियो के माध्यम से लोगो तक पहुंचा कर लोगो को हसा या कोई जानकारी देकर लोगो का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर सकते हो तो आपको जरूर यूट्यूब पर चैनल बनाना चाहिए ओर उस पर धैर्य रखते हुवे बिना दुनिया की सुने काम करते रहना चाहिए अगर आप लोगो को अपने ओर आकर्षित कर पाएं तो आपके यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक बढ़ेगा जिसमे आपके सब्सक्राइब भी बढ़ेंगे ओर फिर आप अपने यूट्यूब चैनल को AdSense से Monetize कर वीडियो मे एड लगा के पैसे कमा सकते है,
अगर आपका यूट्यूब चैनल अच्छे से चल गया तो आपको Sponsorship मिलनी स्टार्ट हो जाएगी जिसमे भी आप अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे,
अपने चैनल के ग्रो हो जाने के बाद आप Affiliate Marketing के जरीए भी अच्छा पैसा कमा सकते है,
2- ब्लॉगिंग कर पैसे कमाए
ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है बस सर्त है आपको इसमें सक्सेस पाने के लिए किसी चीज मे एक्सपर्ट होने के साथ - साथ लिखने का भी अच्छा अनुभव होना चाहिए जिससे की आप अपने ज्ञान को ब्लॉग के माध्यम से सरल भाषा मे लिख लोगो को अच्छी तरह से जानकारी प्रदान कर सके जिसमे की लोग आपके ब्लॉग की ओर आकर्षित हो ओर आपके ब्लॉग मे समय बिताना शुरू करे,
आप अपने हुनर के हिसाब से किसी भी नीच पर ब्लॉगिंग स्टार्ट करे अगर लोगो को आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट पसंद आने लगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा ओर फिर आप Google AdSense से अप्रूवल ले कर अपने ब्लॉग मे एड लगा के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है,
अगर आपका ब्लॉग अच्छा चल गया ओर अच्छा खासा ट्रैफिक ब्लॉग मे आने लगा तो आप Sponsorship ओर Affiliate Marketing के जरीए भी अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे|
3- वेबसाइट मे काम कर पैसे कमाए
दोस्तों कुछ ऐसी वेबसाइट है. जिन पर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम ऑनलाइन काम करके एक फ्रीलांसर के तौर पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इनमें काम करने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होनी चाहिए जैसे- टाइपिंग, कंटेंट राइटिंग, SEO, SMO, logo designing,वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग आदि यदि आप इन Skill मे किसी एक पर भी Expert है तो आप इन वेबसाइट मे से किसी वेबसाइट को चुन कर उसमे अपना अकाउंट बना कर अच्छा सा अपना प्रोफाइल बनाएं जिसमे अपने स्किल के बारे मे अपने एक्सपीरियंस को दर्शाए इंटरनेट मार्केटिंग बढ़ते ही जा रही है लोग अपना ऑनलाइन बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए इन वेबसाइट मे आकर एक्सपर्ट को ढूढते है. जो उनका काम कर सके जिसके वो अच्छा खासा पैसा भी देते है, वो ऐसा इस लिए करते है, क्योंकि अगर वो इन काम को खुद करे बैठे तो उनका काफी समय लग सकता है,
वेबसाइट की लिस्ट निचे दी है जिनमे आप ऑनलाइन घर बैठे काम कर अच्छा पैसा कमा सकते है
1- upwork
2- trulancer
3- Freelancer
4- Fiverr
4- udemy से पैसे कमाए
यदि आप अच्छे पढ़े लिखे है आपको किसी सब्जेक्ट मे अच्छी नॉलेज है तो Udemy आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑनलाइन अपने Knowledge को शेयर कर सकते है, आपको Udamy पर register कर के अपने Knowledge को video या documents के जरीए फुल कोर्स बनाकर अपलोड कर देना है ओर Cource की price set कर देनी है,Udemy एक बहुत ही बड़ा Online learning प्लेटफॉर्म है, आपका Cource जो कोई भी लेगा वो Udemy के जरीए Payment करेगा, ओर Udemy अपना कमीशन रख कर आपको आपका Payment दे देता है।
5- eBook लिखकर पैसे कमाए
अगर आप एक लेखक है तो आप eBook लिख सकते है जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है. आप अपनी eBook को फ्री मे Instamojo ओर Amazon Kindle पर अपलोड कर अपनी बुक की प्राइज सेट कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
6- Affiliate Marketing से पैसे कमाए
दोस्तो आप घर बैठे Affiliate Marketing के जरीए किसी भी कंपनी का प्रोडेक्ट प्रमोट या सेल कर अच्छा पैसा कमा सकते इसके लिए आपके पास सोशल मिडिया जैसे - Facebook,Instagram,Whatsapp में अच्छा खासा ऑडियंस बेस होना जरुरी है अगर आपके पास है, तो आप
Amazon, flipkart के Affiliate Program पर अपना अकाउंट बनाएं ओर वहा से आप जिस प्रोडेक्ट को आप शेयर करना चाहते है उस प्रोडेक्ट का लिंक मिल जायेगा जिसको आप अपने सोशल मिडिया मे शेयर करे अगर आपके द्वारा शेयर की गई लिंक मे जाकर कोई उस प्रोडेक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडेक्ट का कुछ न कुछ कमीशन मिलेगा|
7- गूगल एडसेंस से पैसे कमाए
एडसेंस गूगल की एक सर्विस है जिसको यूज करके आप पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपके पास वेबसाइट / ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना जरुरी है अगर आपके पास है, तो आप गूगल एडसेंस की पॉलिसी को समझकर,तथा उसपे दी गई Requirements को पूरा कर अपने वेबसाइट या यूट्यूब को google AdSense के लिए अप्लाई कर Approval ले सकते हो. ओर google AdSense के ऐड लगा कर पैसा कमा सकते है |
8- मोबाइल एप्प से पैसे कमाए
आप मोबाइल ऐप से उतना पैसा तो नहीं कमा सकते जितना आप ऊपर दिए गए प्लेटफार्म से कमा सकते है, लेकिन आप निचे बताएं गए ऐप्प से अपनी पॉकेट मनी जरूर निकाल सकते है|
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली मोबाइल ऐप -
1- Phonepe
3- TaskBuck
5- Moocash
6- Mcent
7- Swagbucks
9- Google Pay
आप ओर भी बहुत तरीकों से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हों जैसे Facebook, Instagram , Quora, Twitter आदि
9 - Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए
आज बहुत कम ही इंसान होगें जो Facebook के बारे में नहीं जानते होगें फेसबुक यूजर के मामले में नम्बर वन सोशल मिडिया ऐप है, आप भी जरूर फेसबुक चलाते होगें लेकिन क्या आप जानते है की आप facebook से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हों।
जी हा आप Facebook से sponsorship, Freelancing Services, Course selling जैसें तरीकों पैसे कमा सकते हों facebook se online paise kamane की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए निचे क्लिक करें |
10- Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Instagram भी आज के समय में एक अच्छे प्लेटफार्म में आता है,आज बहुत से लोग इंस्टाग्राम के जरीए महीने के लाखों, करोड़ों रूपये कमा रहे है आप भी Instagram जरूर चलाते होगें लेकिन आप सिर्फ इंस्टाग्राम में दूसरों की रील देखते होगें लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हों तो आपको भी एक अच्छी niche चुन कर इंस्टाग्राम में रोजाना कंटेंट पब्लिश करना है और अपने फॉलोवर बढ़ाने है. जिसके बाद इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके आपके सामने खुल जायेंगे Instagram se online paise kamane की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए निचे क्लिक करें।
11- Twitter से ऑनलाइन पैसे कमाए
आपको ट्विटर से पैसे कमाने के लिए Twitter पर अकाउंट बनाना है और एक अच्छी Niche चुन कर उसपर रोजाना कंटेंट पब्लिश करना है,और अपने ट्विटर पेज को ग्रो कराएं जब आपका ट्वीट अकाउंट लोकप्रिय हों जायेगा तो आप बहुत सारे तरीकों से twitter से पैसे कमा सकते हों |
12- Quora से ऑनलाइन पैसे कमाएं
आज के समय में Online Paise kamane के लिए बहुत से लोग Quora पर काम कर रहे है. और अच्छे पैसे भी कमा रहे है आप भी Quora Partner Program के माध्यम से लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देकर पैसे कमा सकते हों।
13- Fantasy App से पैसे कमाएं
अगर आपको स्पोर्ट स्पोर्ट्स की अच्छी नॉलेज हैं. तो आप अपनी क्रिकेट , फुटबॉल, हॉकी , कबड्डी आदि की नॉलेज का प्रयोग कर फैंटेसी ऐप में एक अच्छी सी टीम बना सकतें हों और कुछ रूपये इंट्री फीस दे कर वहा पर मौजूद कॉन्टेस्ट ज्वॉइन कर सकतें हो और अगर और अगर मैच खत्म होने पर आपकी टीम अच्छी रैंक हासिल करती है तो आप फैंटेसी ऐप से हजार से लेकर लाख , करोड तक भी पैसे जीत सकते हों आज के समय में बहुत सारी फैंटेसी ऐप Google Play Store में मौजूद हैं, जैसे Dream11, My11Circle आदि आप चाहो तो इनको डाउनलोड कर इनमें अकाउंट बना सकतें हों और अपनी स्पोर्ट्स की नॉलेज का प्रयोग कर अच्छा पैसा जीत सकतें हों।
डिस्क्लेमर- Fantasy Sports App में वृत्तीय जोखिम का खतरा हैं, इस लिए सोच समझ कर अपने रिस्क में ही इन ऐप पर खेले।
कौन लोग ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते
बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे तों कमाना चाहते है और वो बहुत सारे तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुवात भी करते है पर धैर्य नहीं रख पाते क्योंकि वो सोचते है वो आज काम शुरू करें कल से पैसे आना शुरू हों जाएं पर ऐसा नहीं होता जिसके बाद वह धीरे - धीरे हार मान जाते है ओर काम छोड़ देते है और ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते.
ये भी जाने -
👇👇👇👇
निष्कर्ष :-
आपको इस ब्लॉग पोस्ट ऑनलाइन घर बैठे पैसा कैसे कमाए से ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिल गया होगा तो देर न करते हुवे इनमें से एक प्लेटफार्म को चुन कर उसमे काम करना शुरू करे और पैसा कमाए आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब ओर ब्लॉगिंग पर अच्छे काम करके आप पैसों के साथ साथ अपना नाम भी बना सकते है|
आशा करते है, आपको ये हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको इससे कुछ सिखने को मिला तो आप एसे अपने दोस्तों को शेयर करे आपका इस ब्लॉग मे आने के लिए 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏
Please do not enter any spam link in the comment box.