दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे महाशिवरात्रि के सुन्दर त्यौहार पर भगवान शिव पर कविता लेकर आये है जो आपको जरूर पसंद आयेगी,ये शिव पर कविता आप महाशिवरात्रि के त्यौहार पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे,
शिव पर कविता - शिव ही शिव है
शिव भक्तो के सपनो मे आते
भक्तो को सही मार्ग दिखाते
जीवन मे भटके हुवे भक्तो की नाव
को वो भवसागर पार लगाते
शिव कैलाश पर्वत मे बसे है
शिव सभी मंदिरो मे बसे है
शिव भक्तो के दिल मे बसे है
शिव ब्रह्मांड के कण-कण मे बसे है
शिव ब्रह्मा है शिव बिष्णु है
शिव ही है सबके मालिक एक
शिव से बड़ा न कोई इस दुनिया मे
शिव ही के ये रूप अनेक
चोरे छुपे जीवन मे अनेको
कुकर्म कर ए इंसान
तू यक़ीनन इस दुनिया से तो बच जायेगा
लेकिन उस परम पिता परमेश्वर
शिव की नजरों से नहीं बच पायेगा
तब धर्म -अधर्म के तराजू
मे तुझे तोला जायेगा
शिव के दर्शन किये बिना
तुझे नर्क मे छोड़ा जायेगा
शिव का नाम जपोगे तो वो
वो हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे
हर मुसीबत मे तुम्हे बचाने
वो किसी न किसी रूप मे आते रहेंगे|
जीवन सफल हो जायेगा
जो शिव की भक्ति करेगा
हर रोग है उसका मिट जायेगा
जो सत्य के राह मे चलेगा
शिव के अनेक नाम है
चाहे जो भी कहकर उन्हे पुकारो
बस एक नाम उनका लेकर
उसी पर है ध्यान लगालो
मन शांत हो जायेगा
बस एक बार शिव का नाम जपने से
हर कष्ट है मिट जायेगा
शिव की भक्ति करने से
भोले है शिव मेरे
उनकी महिमा निराली है
भक्तो की थोड़ी भक्ति से
ही वो प्रशंन हो जाते है
ओर भक्तो को मनचाहा फल देते है|
महादेव पर कविता (Poem on Mahadev )
सम्भु नाथ मेरे भोलेनाथ
तेरी कृपा है अपरम पार
जीवन मरन सब तेरे हाथ में प्रभु
फिर मै क्यू डरु मेरे नाथ|
सम्भु नाथ मेरे भोलेनाथ
तेरी कृपा है अपरम पार
रूप तेरे अनेको प्रभु
कण कण में करता तू वास|
जब जब बजाया डमरू तुमने
नाच उठी ये धरती नाच उठा आकाश
सम्भु नाथ मेरे भोलेनाथ
तेरी कृपा है अपरम पार|
सुनते हो तुम पुकार सबकी प्रभु
भक्तो के हो तुम बड़े खाश
मेरी भी तो सुन लो पुकार प्रभु
दर्शन तो दे दो एक बार|
लोभ लालच सब रिश्ते नाते
छोड आया हुँ मै तेरे पास
सम्भु नाथ मेरे भोलेनाथ
दर्शन तो दे दो एक बार|
डमरू बजाकर मेरे भोले तांडव है कर रहे
बुराई करने वाले राक्षस थर थर काप उठे
अब खोलेंगे भोले तीसरी आँख
बुराई करने वालो का होगा नाश|
सम्भु नाथ मेरे भोलेनाथ
तेरी कृपा है अपरम पार
जीवन मरन सब तेरे हाथ में प्रभु
फिर मै क्यू डरु मेरे नाथ|
दोस्तों अगर आपको शिव पर कविता|महाशिवरात्रि पर कविता पसंद आयी तो शिव के प्रति प्यार को कमेंट बॉक्स मे जरूर दिखाए
'धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.