आज हम इस पोस्ट मे आईपीएल पर कविता लेकर आये है, जो आपको पसंद आने वाली है, तो चलिए कविता पढ़ने से पहले थोड़ा IPL के बारे मे जान लेते है, की आईपीएल की शुरुवात कब ओर किसने की IPL-(indian Premier League) की शुरुवात 2008 मे BCCI -( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के द्वारा की थी|
Read- Fantasy App पर कविता
आईपीएल पर कविता (Poem on IPL)
आईपीएल पर कविता -
आईपीएल आया आईपीएल आया
क्रिकेट प्रेमीयों में उत्साह लाया
ये लीग बड़ी मजेदार है भाई
छके-चौके की इसमें बरसात है भाई
फेवरेट टीम से सबको प्यार है
आईपीएल इंडिया का त्यौहार है
छोटे खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा खास है
अच्छा गेम दिखाने का उनका प्रयास है
नाम कमाने के लिए वो तैयार है
सबके दिलो मे छाने के लिए वो तैयार है
आईपीएल की एक अलग शान है
पूरी दुनिया मे इसकी पहचान है
हर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता
पर हर कोई इसमें खेल नहीं पाता
काबिलियत पर इसमें चुना जाता
बोली लगाकर खिलाड़ियों की
किस्मत को बुना जाता
आईपीएल लीग बड़ी फेमस है
हर साल इसका आयोजन होता
हर टीम यहाँ आपस मे भीड़ती
जिसे देख हमें बड़ा मजा आता
आईपीएल जब -जब आता
क्रिकेट प्रेमियों मे उत्साह लाता
आईपीएल जब-जब आता
खुशियों की सौगात लाता
साथ मिलकर प्यार से रहना
आईपीएल हमको सिखाता
हिम्मत रखकर आगे बड़ना
आईपीएल हमको सिखाता
कठिनाइयों से लड़ लड़ कर
विजेता बनाया ये हमें बता जाता|
Poem on IPL-
होता है हर साल इंडिया मे
आईपीएल लीग का आगाज
खिलाडीयों का सपना होता है
कोई खरीदे हमको इस बार
काबिलियत देख खिलाड़ी की
यहाँ उसे खरीदा जाता
बहुत खिलाड़ियों का सपना पूरा होता
बहुतों का सपना - सपना ही रहता
चुने खिलाडी को यहाँ
अपना गेम दिखाने का चांस मिलता
अच्छा खेल गया तो नाम, पैसा
ओर सम्मान भी मिलता|
क्रिकेट पर कविता आईपीएल -
आईपीएल लीग देखने मे
बड़ा मजा आता है
कभी छक्के, चौके की बरसात होती
कभी विकेट ही विकेट गिर जाता है
क्रिकेट खिलाडी यहाँ अपना
जमकर हुनर दिखाते है
मार चौके,छक्के, आउट
दर्शकों के दिल जीत जाते है
कोई मारे चौके, छक्के,
कोई विकेट उखाड़ दिखाता है
कोई डाइव खाकर केच पकडे
कोई डाइव मार रन बचाता है
आईपीएल लीग देखने मे
बड़ा मजा आता है
आईपीएल लीग दुनिया के
खिलाड़ियों को एक साथ मिलाती है
आपस मे मिलकर प्यार से रहना
दुनिया को सिखाती है
आईपीएल के खिलाड़ियों के
बीच हँसी मजाक चलता है
तभी तो आईपीएल लीग
देखने मे बड़ा मजा आता है|
क्रिकेट पर कविता -
क्रिकेट का खेल पुरे
दुनिया मे ऐसे छाया है
बच्चों से लेकर बूढा को
इसने अपना फैन बनाया है
हर क्रिकेट प्रेमी का एक
फेवरेट बेटसमैन होता है
हर क्रिकेट प्रेमी का एक
फेवरेट बॉलर होता है
गाँवो से लेकर शहरो तक
ये गेम ऐसे छा गया
बच्चों से लेकर बूढ़ो तक
ने इसे अपना लिया
जब भी दो देशो के टीमों
के बीच मैच होता है
देश के नागरिक अपने
टीम का उत्साह बढ़ाने पहुँच जाते
जीत जाये उनकी टीम
तो वो त्यौहार भी मानते |
इंडियन क्रिकेट टीम पर कविता -
इंडियन टीम हमारी टीम है
इससे टक्कर लेना हर किसी की बात नहीं है
इसमें कैप्टेन कुल का दीमाग है
इसमें शिखर, विराट का क्लास है
इसमें हिटमैन, पंत की ताकत है
इसमें बुमराह, शमी की पेस की नजाकत है
इस टीम को चहल,अश्विन, कुलदीप, जडेजा
की स्पिन का साथ है
इस टीम की फील्डिंग लाजवाब है
इस टीम को हराना बहुत मुश्किल बात है
क्योंकि इसको भारत माँ का आशीर्वाद है|
Read more Poetry
👇👇👇👇
दोस्तों आपको आईपीएल पर कविता (Poem on IPL) कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 'धन्यवाद' (आपका दिन शुभ हो )
Please do not enter any spam link in the comment box.