-->

कोरोना पर कविता |Poem on Corona

V singh
By -
0
दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की पुरे दुनिया मे कोविट- 19 यानी की कोरोना वायरस फैला है जिसे रोकने मे सभी देश लगे हुवे है इसी लिए हम भी आप सभी को कोरोना वायरस से जागरूप करने के लिए कोरोना वायरस पर कविता (Poem on Corona) लेकर आये है,

कोरोना वायरस पर कविता
कोरोना पर कविता (Poem on corona)

Poem on Corona 

दुनिया मे आया एक शैतान ऐसा
अचंभित हो गयी ये दुनिया सारी
नाम रखा गया उसका कोरोना
जिसने मचाई बहुत तबाही 
पूरी दुनिया को वो सताने आया था
इंसानों की प्रजाति को
वो मिटाने आया था
हल्के मे लिया इंसान ने उसे पहले 
फिर उसने इंसानो को
अपना प्रकोप दिखाया 
कई इंसानों को उसने
मौत की नींद सुलाया
अब डर गई  दुनिया सारी
इस शैतान के प्रकोप से 
काफी तेजी से ये पूरी
दुनिया मे ऐसे फैलने लगा
बिन बुलाये मेहमान की तरह
इंसान के पीछे पड़ गया 
जो इंसान उसके पास आता
वो उसके शरीर मे घुस जाता
ओर इंसान के शरीर को
अंदर से खा जाता 
तब अनेक देशों को इसे
महामारी घोषित करना पड़ा
अपने देश के नागरिकों को
लॉकडाउन लगाके सुरक्षित करना पड़ा
लॉकडाउन मे लोगो के
घर - घर तक राशन पहुँचाया
देश विदेश मे फसे लोगो को
सुरक्षित उनके घर पहुँचाया
शहरो से लेकर गाँवो के
कोनो -कोनो तक कोरेटिंन सेंटर बनाये
इस महामारी को नागरिकों से दूर रखने के
लिए अनेको  उपाय अपनाये
उन साइंटिस्ट, डॉक्टर, जवानों,
ड्राइवरो, एन जियो, और संस्थाओ को
हमारा पुरे देश का सलाम है 
जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में
देश का  न छोड़ा साथ है
अपने देश के लोगो को बचाने के लिए
ये सभी कोरोना से लड़ते रहे 
इस महामारी के काल मे ये ही
कोरोना वॉरियर कहलाये 
जो अभी भी रात दिन
इस कोरोना से लड़ रहे
ओर दिन प्रतिदिन कोरोना के
शैतान को कमजोर कर रहे|

15 अगस्त पर कविता 

कोरोना पर कविता 

कोरोना फैला पूरी दुनिया मे
हम सबको इसको हराना होगा
इससे लड़ने के लिए कुछ
उपाय को अपनाना होगा
शरीर को साफ रखना होगा
हाथो को धोते रहना होगा
बाहर जाते वक्त  मुँह मे
मॉक्स लगाना होगा
अच्छा खाना खाना होगा
शरीर को स्वस्थ बनाना होगा
इन उपायों को अपनाकर
हम कोरोना को हराना होगा 
कोरोना को शरीर मे जाने का
मौका ही नहीं देंगे|

गाँव पर कविता 

कोरोना वैक्सीन पर कविता 

हम सबने ये ठाना है
कोरोना को मिटाना है
हम सब कोरोना वैक्सीन लगाएंगे
वैक्सीन लगाना बहुत जरुरी है
ये सबको बतायेगे
देश को कोरोना मुक्त बनायेगे
वैक्सीन लगाके हमको ये फायदा होगा
अगर कभी भी कोरोना
हमारे शरीर मे आयेगा
वो शरीर मे अपने  विरुद्ध
लड़ने वाली एंटीबाड़ी 
स्प्राइस के तौर पर पायेगा 
वो बचना चाहेगा पर
बच नहीं पायेगा
बेचारा बुरी मौत मारा जायेगा
इस लिए वैक्सीन लगाना है 
कोरोना को जड़ से  मिटाना है|

Read More Poetry
👇👇👇👇

आशा है दोस्तों आपको कोरोना पर कविता पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे 'धन्यवाद '




















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)