Velentine Day:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जैसे की आपकों पता ही है की वैलेंटाइन-डे 14 फरवरी को हर साल दुनिया में बहुत सारे लोगो द्वारा बनाया जाता है इस दिन छूटी का दिन होता है यह दिन प्यार का दिन है इसलिए इस दिन दो प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार कार्ड, रेड रोज देकर करते है।
पहले इसे फोरन कंट्री के लोगो द्वारा बनाया जाता था लेकिन अब धीरे - धीरे पूरी दुनिया के लोगो द्वारा बनाया जाने लगा है, हम इस पोस्ट मे Valentine Day Poem and Quotes लेकर आए है जो आपको जरूर पसन्द आयेगे।
![]() |
Poem, Quotes Velentine Day |
Valentine Day Poem and Quotes 2024
Valentine Day Poem
❤मेरी सपनो की रानी कब आयेगी
जो आके मेरी सुनी पड़ी जिंदगी मे
प्यार के फुल खिलाएगी
अपने सुख, दुःख शेयर करूंगा जिससे
वो सपनो की रानी कब आयेगी
जो इस बेजान पड़े दिल को धड़का
मेरे जीने का मकसद बन जाएगी
एक वो होंगी एक मै हुँगा ओर
एक छोटा सा हमारा आसियाना
वो पगली मेरी दीवानी होंगी
मै पगला उस का दीवाना।❤
हैप्पी वैलेंटाइन-डे कविता
❤देखा जब तुमको पहली बार
दिल की धडकन तेज हुवी
रातो की नीद उडने लगी
दिल मे बेचैनी बडने लगी
जब तक रोज तुम्हे एक बार
नहीं देख लेता हु
मै न खाता हुन सोता हु
बस तुम्हारे ख्वाबों मे रहता हु
मेरे ख्वाबों मे तुम रहती हो
मेरी यादों में तुम रहती हो
मै जहा जाऊ, जहा देखू बस
तुम ही तुम नजर आती हो
इस वैलेंटाइन-डे पे मै तुमसे अपने
प्यार का इजहार करता हुं
तुम हा कहो तो पूरी जिंदगी
तुम्हारे साथ रहुगा
खुशी हो चाहे गम
साथ मिलकर सहूंगा
तुम ना कहो तो कोई नहीं
तुम्हे कभी नहीं मिलुंगा
बस तुम्हारी यादों के सहारे
पूरी जिंदगी जी लुगा।❤
आपकी खुशी के लिए
पूरी दुनिया से लड़ जाऊगा
मुसीबत में होगे कभी आप
तो आपको बचाने के लिए
अपने जान से खेल जाऊगा
बस कभी मुझसे दूर जाने की
बात न करना आपके बिना मै
मै न रह पाऊगा
❤Happy Valentine Day❤
एक बार कह दो की तुमको हमसे प्यार है
हम हर बंदीसों को तोड़ कर तुम तक पहुँचने
ओर तुम्हे अपने साथ ले जाने की हिम्मत रखते है
बस कह दो एक बार I ❤ You
टेड़ी डे में टेड़ी बियर बनके तुम्हारे साथ आऊँगा
इसी बहाने कुछ देर तुम्हारे पास तो रहूँगा
❤एक तरफा आशिक❤
आजकल तेरे दिए टेड़ी बियर को
रोज गले लगाकर सोती हुँ
बस दिन रात तेरी यादो मै खोयी रहती हुँ
❤Happy Valentine Day My Love❤
Valentine Day Poem 2024
प्यार पर कविता
आज दिल की बात
उसको कहने वाला हुँ
हाँ कहेगी या ना यह सोच
अंदर से डर रहा हुँ
क्या बताऊ दोस्तों उससे
कितना प्यार करता हुँ
सोच भी नहीं सकते हो
हालत क्या है मेरी
हाँ कहेगी तो वो मै
खुशी से झूम उठूंगा
ना कहेगी तो अंदर ही
अंदर घुटता जाऊंगा
सच्ची दोस्त है वो मेरी
पता नहीं क्या सोचती होंगी
हो सकता है वो भी मुझसे
बहुत प्यार करती होंगी
बस पगली कहने से डरती होंगी
या हो सकता है वो मुझे
सच्चा दोस्त ही समझती हो
हो सकता है मेरा प्यार
बस एकतरफा ही हो
आज दिल की बात
उसको कहने वाला हु
हा कहेगी या नहीं यह सोच
अंदर से डर रहा हु ।
❤Happy Valentine Day 2024❤
Valentine Day Quotes in Hindi
Valentine Day funny Quotes in Hindi
Read More Poetry in Hindi
👇👇👇👇
आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपके लिए Valentine Day Poem and Quotes लेकर आए है, जो आपको जरूर पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.