-->

रक्षाबंधन पर कविता | Poem On Raksha Bandhan

V singh
By -
0
रक्षाबंधन एक हिन्दू ओर जैन त्यौहार है जिसे प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन बनाया जाता है रक्षाबंधन मे राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्व है रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है जिसमे बहन भाई की लम्बी उम्र की कामनाये करते हुवे भाई के  हाथ की कलाई मे राखी बांधती है,ओर भाई भी बहन को रक्षा करने का वचन देता है, रक्षाबंधन भाई ओर बहन के पवित्र रिश्ते का एक ऐसा त्यौहार है जिस त्यौहार की प्रतीक्षा हर साल हर बहन को रहती है यह त्यौहार एक दिन का होता है बहने भाइयों के हाथ मे  राखी बांधती है माथे मे कुमकुम का टिका लगाती है ओर अपने हाथो से भाई को मिठाई खिलाती है, भाई भी बहन को गिफ्ट देता है|
रक्षाबंधन के दिन बाजारों मे सुबह से शाम तक भीड़ लगी होती है मिठाई, कपडे, गिफ्ट ख़रीदे जाते है,इस दिन घरों मे मेहमानों का आना जाना लगा रहता है, रक्षाबंधन एक पवित्र बंधन का त्यौहार है जिसे सदियों से मनाया  जा रहा है ओर हमेशा  मनाया जायेगा|
दोस्तों रक्षाबंधन के ऊपर हमने  कुछ कविता लिखी है अगर आप रक्षाबंधन पर कविता (Poem on Raksha Bandhan) ढूढ रहे हो तो आप सही वेबसाइट मे आये हो अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी रक्षाबंधन पर कविता पसंद आयेगी तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा ।

Raksha Bandhan Poem In Hindi
रक्षाबंधन पर कविता ( Poem on Raksha Bandhan )

रक्षाबंधन का त्यौहार -

आया रक्षाबंधन का त्यौहार
जो है एक पवित्र रिश्ते का आधार
भाई - बहन का अनूठा प्यार
आया रक्षाबंधन का त्यौहार|
आया रक्षाबंधन  का त्यौहार
लाया खुशियों की बहार
भाई बहन सब  साथ है
रेशम के धागे से बंधा प्यार है|
आया रक्षाबंधन का त्यौहार
भाई - बहन दोनों को था जिसका इंतजार
बहन आज भाई को राखी बांधती
माथे मै भाई के कुमकुम का तिलक लगाती
हाथो से  भाई को मिठाई खिलाती
ओर भाई की सलामती की दुवाए करती 
भाई भी बहन को रक्षा का वायदा करता
साथ मै बहन को गिफ्ट है देता
ये ही तो है  भाई - बहन का प्यार 
आया रक्षाबंधन का त्यौहार|

भैया मेरे एक छोटी कविता -

भैया मेरे भैया मेरे
तू हजारों साल जीना
ये दुवा करती हुँ मै रब से
 तू  हमेशा सलामत  रहना
बहना मेरी बहना मेरी
तू हजारों साल जीना
तुझे कोई परेशानी हो तो
मुझे एक बार याद करना
तेरी हर परेशानी के आगे
 मै खड़ा मिलुंगा 
वादा है मेरा तुझसे बहना
 हर कष्ट  तेरे  हर लुगा 
वादा कर बहना मुझसे
 तू हमेसा खुश रहेगी
दुःख होगा जो तेरे मन मे
सबसे पहले मुझसे कहेगी|

रक्षाबंधन का त्यौहार एक कविता -


श्रावण का महीना हे आया 
रक्षाबंधन का त्यौहार हे लाया 
भाई - बहन के रिश्ते मे मिठास हे लाया 
बहन भाई से मिलने जाएगी 
संग रेशम के धागे से बनी राखी ले जायेगी 
भाई को भी बहन का इंतजार होगा 
बहन के लिए सरप्राइज गिफ्ट तैयार होगा |

Read more Poetry 


आशा करते है आपको रक्षाबंधन पर कविता पसंद आयी होंगी पसंद आयी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे 'धन्यवाद '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)