माँ पर कविता -माँ एक ऐसा शब्द जिसे दुनिया मे सबसे पवित्र माना जाता है माता -पिता को ईश्वर से भी बड़ा माना जाता है माँ वो है जो हमें जन्म देती है ओर हमारा पालन -पोषण करती है, माँ का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसे दुनिया मे सबसे बड़ा माना जाता है, माँ अपने बच्चों के लिए अपने जीवन मे अनेको त्याग कर देती है उसे तो बस अपने बच्चे का सुख ही प्यारा लगता है, माँ को प्रेम ओर करुणा का प्रतीक माना गया है, माँ जीवन भर अनेको कष्ट सहती है परन्तु अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर जीवन देना चाहती है,
माँ पर कविता (Poem On Mother In Hindi )
माँ पर कविता - जिंदगी दी जिसने मुझे
जिंदगी दी जिसने मुझे
वो प्यारा नाम माँ का है
पाल पोष कर बड़ा किया जिसने मुझे
वो ही तो मेरी प्यारी माँ है
ना कभी धुप लगने दी मुझे
ओर न कभी ठण्ड लगने दी
जब भी हुवी परेशानी मुझे
मैंने बस एक नाम लिया माँ
मेरी ओर आ रही मुसीबतो के आगे
माँ हमेशा खड़ी मिलती है
मुसीबतों को मेरे तक पहुँचते - पहुँचते
खुशियों मे बदल दिया करती है
Poem On Mother In Hindi
मत पूछो दोस्तों माँ क्या होती है
भूख लगती थी मुझे अगर बचपन मे
माँ मुझे सीने से लगाती थी
धुप लगती थी मुझे बचपन मे
माँ मुझे आँचल मे छुपा देती थी
नीद नही आती थी मुझे अगर बचपन मे
तो माँ मुझे लौरी गाकर सुलाती थी
मत पूछो दोस्तों माँ क्या होती है
बुखार आ जाये मुझे थोड़ा आज भी
माँ रात-रात भर जाग कर मेरी
सलामती की दुवा करती है
मेरे चेहरे को देख कर मुझे
कुछ परेशानी है ये जान जाया करती है
मुझे भूख लगने से पहले ही माँ
खाना बनाकर खिला दिया करती है
काम मे जाने से पहले हर रोज
मेरे माथे मे मंदिर का तिलक लगाया करती है
जिंदगी मे गलत राह मे चला जाऊ अगर मे
तो माँ प्यार से समझाया करती है
मत पूछो दोस्तों माँ क्या होती है
हमारी खुशियों को जो अपनी खुशी मान लेती है
वो प्यारी सी मूरत माँ की ही होती है
माँ पर कविता - घुटनो पर रेगता था मै
घुटने पर रेगता था मै
तब माँ ने मेरा हाथ थामा
पैरो पर चलते है कैसे
ये मुझे सिखाया
काला टिका लगाकर मुझे
बुरी नजरो से बचाया
अनेक बीमारियों से दूर रख
मुझे एक स्वस्थ इंसान बनाया
Poem On Mother- माँ
इन संसार मे सबसे
प्यारा नाम माँ है
माँ के चरणों मे
ही स्वर्ग मिलता है
माँ के आशीर्वाद से बड़ा कोई
आशीर्वाद नही हो सकता
माँ का दिल दुखाये जो
वो इंसान नही हो सकता
माँ ही है जो अपनी पूरी जिंदगी
बच्चों पर समर्पित कर देती
अनेक कष्ट सहकर भी वो
बच्चों को है खुश रखती
माँ के होने से जिंदगी
सरल लगने लगती
हमारी हर परेशानियों को
माँ है हर लेती
माँ है हमारी जिंदगी मे
पर हम उसकी परवाह नही करते
पूछो उन अनाथो बच्चों से
की माँ के बिना जिंदगी मे
वो कितने कष्ट है सहते
"माँ को भगवान ने भी अपने से ऊपर दर्जा दिया माँ के प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नही हो सकता माँ से ज्यादा इस दुनिया मे कोई त्याग नही कर सकता माँ की दुवाओ से मौत भी है टल जाती माँ के आशीर्वाद से हर मंजिल है मिल जाती माँ की सेवा करने से आखिर मे मोक्ष है मिलता माँ की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही हो सकता "
Read More Poetry
👇👇👇👇👇👇
दोस्तों अगर आपको माँ पर कविता पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद,
Please do not enter any spam link in the comment box.